इंटरनेशनल योग फेस्टिवल का शुभारंभ

International Yoga Festival inaugurated

ऋषिकेश। International Yoga Festival inaugurated तीर्थनगरी के निकट मुनिकीरेती स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में इंटरनेशनल योग फेस्टिवल का शुभारंभ हो गया है। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और परमार्थ निकेतन के परम अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने योग फेस्टिवल पर आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर इंटरनेशनल योग फेस्टिवल का शुभारंभ किया।

शनिवार को गढ़वाल मंडल विकास निगम में आयोजित योग फेस्टिवल का शुभारंभ करने के बाद मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हर साल 1 मार्च से 7 मार्च तक योग फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी यह योग फेस्टिवल 7 मार्च तक चलेगा। जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों के भी योगाचार्य और योग साधक पहुंचे हैं।

इस वर्ष इंटरनेशनल योग फेस्टिवल में योग साधकों और प्रशिक्षकों को स्वस्थ जीवन शैली का संदेश भी देने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही वैलनेस पर भी विशेष सत्र फेस्टिवल में आयोजित किए जाएंगे। गढ़वाल मंडल विकास निगम और पर्यटन विभाग के संयुक्त कार्यक्रम में प्रतिभागियों के लिए शुद्ध स्वास्थ्यवर्धक और संतुलित योग भजन की विशेष व्यवस्था की गई है।

यह विशेष आहार योजना योग और आध्यात्मिकता को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। जिसमें प्रतिभागियों को शारीरिक और मानसिक ऊर्जा मिलेगी। महोत्सव के दौरान नाश्ता दोपहर एवं रात्रि भोजन में संतुलित और पौष्टिक आहार परोसा जाएगा। जिसमें मक्खन दूध अंकुरित अनाज दलिया पराठे दाल चावल हरी सब्जियां फल हर्बल चाय और पारंपरिक मिठाइयां शामिल होंगी।

परमार्थ निकेतन के परम अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने कहा कि योग हमारे जीवन को जीने के लिए आसान बनाता है. वर्तमान समय में जीवन जीने की शैली काफी कठोर हो गई है। प्रत्येक व्यक्ति की ज़रूरतें उसकी कमजोरी बन रही हैं. वर्तमान समय में मोटापा सभी बीमारियों की वजह बन रहा है। इस योग फेस्टिवल में जो इस बार की व्यवस्थाएं हैं वह देसी विदेशी साधकों और योग गुरुओं के लिए आकर्षित करने वाली व्यवस्थाएं हैं। योग की राजधानी के रूप में क्षेत्र का नाम पहले ही देश विदेश में रोशन है। इस बार का यह योग फेस्टिवल बेहद खास होने जा रहा है।

प्रदेश में लीसा को लेकर बनेगी नई नियमावली : सुबोध उनियाल
628 करोड़ की परियोजनाओं से सवरेंगी वन पंचायत
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया 46वें कुंजापुरी मेले का शुभारंभ