इंटरव्यू के दौरान होने वाले कुछ ऐसे दिलचस्प किस्से जिसे सुन हंस पड़ेंगे आप

interview

न्यूयॉर्क। नौकरी के लिए इंटरव्यू देने वाले युवा अपने साथ शैक्षिक योग्यता और अनुभव प्रमाण पत्र लेकर जाते हैं लेकिन अमेरिका में एक युवा साक्षात्कार में ऐसी शर्मनाक चीज साथ ले कर आया कि जानकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। बहस साइट Reddit को एक मालिक ने इस युवक का किस्सा सुनाया है। मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार इस व्यक्ति ने बताया कि ‘एक बार में नौकरी के लिए साक्षात्कार कर रहा था कि एक युवा की बारी आई। साक्षात्कार दौरान उसने अपनी जेब से कलम निकालने के लिए हाथ डाला तो गलती से उसकी जेब में मौजूद दवा का बैग नीचे गिर गया।
जरा इसे भी पढ़ें : 17 वर्षीय लड़की ने अपने पिता को देखा ऐसा शर्मनाक काम करते हुए कि कोई भी बेटी नहीं देखना चाहेगी

उस आदमी ने लिखा है कि ‘युवक ने शर्मिंदा होने की बजाय’ ओह सॉरी कहा जिस पर मैंने पूछा कि ‘किस बात पर साॅरी? तो वह कहने लगा कि मैने अपनी दवा की थैली नीचे गिरा दिया, इसलिए साॅरी। इसी थरीड में एक और व्यक्ति ने एक लड़की के बारे में बहुत ही रोचक घटना बताया है। उस व्यक्ति ने लिखा है कि ‘मैं एक बार एक लड़की साक्षात्कार कर रहा था जो मेरी कंपनी में नौकरी के लिए आई थी।
जरा इसे भी पढ़ें : मैसेज का जवाब न देने पर पति को दिया तलाक

साक्षात्कार के बीच में उसे फोन आया और वह साॅरी कहकर फोन सुनने के लिए बाहर चला गई। मैं अंदर इंतजार कर रहा था लेकिन वह ऐसी बाहर गई कि फिर वापस नहीं आई। पर्याप्त इंतजार के बाद जब मैं उसके सीवी पर मौजूद नंबर पर संपर्क किया तो उसने बताया कि मेरे मित्रों का फोन था। वह सैर सपाटे पर जा रहे थे, उन्होंने मुझे भी साथ आने के लिए कहा तो मैं सीधे उनके पास चली आई।
जरा इसे भी पढ़ें : केवल पुरुष नहीं बल्कि महिलाएं भी यह शर्मनाक काम बढ़ चढ़कर करती हैं