इंडिया ग्लोबल ग्रैंड ट्रेड फेयर विशाल मेले का शुभारंभ

India Global Grand Trade Fair has been inaugurated

देहरादून। India Global Grand Trade Fair has been inaugurated उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देश का सबसे बड़ा इंडिया ग्लोबल ग्रैंड ट्रेड फेयर मेले का विधिवत शुभारंभ आज विधायक खजान दास द्वारा फीता काटने एवं दीप प्रज्वलित करने के साथ प्रारम्भ कर दिया गया है।

मेले का विधिवत शुभारंभ करने के उपरांत विधायक खजान दास ने कहा कि इस प्रकार के मेले के आयोजनों से जहां आमजन को भरपूर मनोरंजन एवं आकर्षक खरीदारी करने का सुनहरा अवसर मिलता रहता है, वहीं महोत्सव तथा मेले हमारी भारतीय संस्कृति की धरोहर को भी प्रचारित एवं प्रसारित करते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि एक ही मेले में हम सभी को देश के विभिन्न राज्यों के आकर्षक एवं भव्य सामान एवं साथ ही स्वादिष्ट नाना प्रकार के व्यंजनों का आकर्षक जायका भी प्राप्त हो जाता है। विधायक खजान दास ने यह भी कहा कि दूसरे देशों व भारत के भिन्न भिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक भी मेलो के माध्यमों से देखने एवं समझने को मिलती है।

उन्होंने कहा कि ऐसे भव्य मेलों का आयोजन होता रहना चाहिए I ऐसे मेलों से भिन्न-भिन्न राज्यों के व्यापार को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति की पहचान आज विश्व भर में भारत को एक विशिष्ट पहचान दिए हुए हैं, जो कि हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है।

इस अवसर पर मेले के मुख्य आयोजक एवं भारत चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के ट्रेड फेयर के उपाध्यक्ष चंदन चैटर्जी ने कहा कि उत्तराखंड की राजधानी में ट्रेड फेयर का आयोजन करने का उद्देश्य उत्तराखंड वासियों का आशीर्वाद लेना है। उन्होंने कहा कि सात देशों के बेहतरीन स्टॉल मेले में आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे।

हमें निश्चित रूप से यहां पर सफलता मिलेगी I चैटर्जी ने कहा कि इस ग्रैंड ट्रेड फेयर के आयोजन से व्यापार और रोजगार समेत स्थानीय उद्यमियों को भी बढ़ावा मिलेगा। ख़ास बात यह है कि इस ट्रेड फेयर में सात देशों और 15 राज्यों के उद्यमी प्रतिभाग कर रहे हैं। कुल 200 स्टॉल मेले में लगे हैं। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गोपाल पुरी, मेला आयोजक एएस राणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए I मेले के शुभारंभ अवसर पर गगन मल्होत्रा भी मौजूद रहे।

तीन दिवसीय उपवा दिवाली मेले का भव्य समापन
यूपीईएस में राज्यपाल ने किया सस्टेनेबिलिटी फेयर 2022 का उद्घाटन किया
सोमेश्वर महादेव बिस्सू मेले में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज