एनएपीएसआर के बुक बैंक व अपनी पाठशाला की नई शाखा का शुभारंभ

Inauguration of new branch of Apni pathshala

Inauguration of new branch of Apni pathshala

अपनी पाठशाला की दूसरी, बुक बैंक की पांचवी शाखा शुरू 
छात्रों के जीवन में खुशहाली लाना ही मकसदः आरिफ

देहरादून। Inauguration of new branch of Apni pathshala नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) की ओर से संचालित बुक बैंक और निर्धन जरुरतमन्दों के लिए संचालित निःशुल्क अपनी पाठशाला की नई शाखा के शुभारंभ रविवार को चन्द्रमणि मे किया गया। जिसका संचालन जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट व सहियोग भारत विकास परिषद क्लेमेनटाउन शाखा (पश्चिम) की ओर से किया जाएगा।

बुक बैंक और अपनी पाठशाला का शुभारंभ सयुंक्त नागरिक संगठन के महासचिव सुशील त्यागी, विश्वम्भर नाथ बजाज, भारत विकास परिषद की सविता मेहता, आरपी अग्रवाल ने रिबन काटकर किया।

एनएपीएसआर के अध्यक्ष आरिफ खान ने इस अवसर पर बताया कि जरूरतमंद बच्चों के लिए एनएपीएसआर की अपनी पाठशाला की दूसरी तो बुक बैंक की पांचवी शाखा का शुभारंभ किया गया। इस से पूर्व मे नेहरू कॉलोनी, सहस्त्रधारा रोड, सीमाद्वार व प्रेमनगर मे पहले से ही बुक बैंक संचालित किये जा रहे हैं।

अपनी पाठशाला मे निःशुल्क शिक्षा प्रदान कराने वाली युवती को भारत विकास परिषद की ओर से मासिक भुगतान किया जाएगा। नई शाखा के संचालक सुमित कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि एनएपीएसआर बहुत ही नेक काम कर रही है अतः वो चाहेंगे कि अन्य जगह भी एनएपीएसआर के सहियोग से बुक बैंक और अपनी पाठशाला का शुभारंभ कर सकें।

इस अवसर पर एनएपीएसआर के अध्यक्ष आरिफ खान, सहस्त्रधारा रोड़ पर संचालित होने वाले अपनी पाठशाला की संचालिका कविता खान, महासचिव सुदेश उनियाल,संरक्षक विश्वम्भर नाथ बजाज, सुशील त्यागी, बादल जोशी, नवदीप गर्ग, पूजा गर्ग, भारत विकास परिषद से अंजना महेश्वरी, अध्यक्ष भारत विकास पारिषद आर पी अग्रवाल, सविता मेहता, अनीता कपूर, अनु वालिया, आरएस  बिष्ट, आरपी श्रीवास्तव, जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट के संस्थापक सुमित कुमार, गौतम, सुमित, सार्थक, कार्तिक आदि मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े

महंगाई के विरोध में हरीश रावत का अनूठा प्रदर्शन
सूचना अधिकार, व्यवस्था सुधार में निभा सकता है प्रभावी भूमिका : नदीम
उत्तराखंड स्वराज यात्रा निकालेगी सर्वजन स्वराज पार्टी