मुख्यमंत्री ने किया आयुष हॉस्पिटल एवं वेलनेस सेंटर का लोकार्पण

Inauguration of Ayush Hospital and Wellness Center
लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम।

Inauguration of Ayush Hospital and Wellness Center

देहरादून। Inauguration of Ayush Hospital and Wellness Center मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रिंग रोड, देहरादून में आयुष हाॅस्पिटल एवं वेलनेस सेंटर का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आज वेलनेस का महत्व तेजी से बढ़ा है। शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थता के लिए वेलनेस एक सम्पूर्ण परिकल्पना है।

नियमित अभ्यास और प्राकृतिक रूप से हम वेलनेस की ओर आगे बढ़ सकते हैं। आयुष एवं वेलनेस के लिए देवभूमि उत्तराखण्ड में अनेक संभावनाएं हैं। हिमालयी पादप औषधी के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं, जो उत्तराखण्ड के पास एक धरोहर है।

अपनी इन प्राकृतिक सम्पदाओं का हमें लाभ उठाना होगा। प्राकृतिक औषधियों और आयुष की संभावनाओं को लेकर लोगों का रूझान उत्तराखण्ड की ओर बढ़ा है।

इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, आयुष हाॅस्पिटल एवं वेलनेस सेंटर की प्रबंध निदेशक विमला नौटियाल, जे.एन नौटियाल, निदेशक आयुर्वेद डा. वाई.एस रावत, निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल प्रो. राधा बल्लभ सती आदि उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़े

कौन हैं दमयंती रावत जिस पर हरक सिंह रावत इतने मेहरबान है
चारधाम के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित
मुसलमानों तुम्हें इंसानियत की भलाई के लिये भेजा गया है : मौलाना कलीम