योजनाओं के सफल संचालन में सूबे की आंगनबाड़ी वर्कर्स की अहम भूमिका : सेमवाल

Important role of Anganwadi workers in successful operation of schemes

Important role of Anganwadi workers in successful operation of schemes

देहरादून/नैनीताल। Important role of Anganwadi workers in successful operation of schemes प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ओर से पांच वर्षों के दौरान महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग के सहयोग से उनके लिए चलायी गयी विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन होने के एवज में उनकी ओर से सोमवार (आज) को देहरादून में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सादर आभार समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग के सचिव हरिश चंद्र सेमवाल ने बताया कि समारोह का आयोजन गढ़वाल मंडल की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समारोह सोमवार सुबह 11 बजे से सनातन धर्म इंटर कालेज रेसकोर्स देहरादून के प्रांगण में आयोजित होगा।

उन्होंने कहा कि समारोह में मौजूद रहने वाले सभी प्रतिभागियों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का विशेष रुप से पालन करना होगा। इसके तहत उन्हें मास्क का प्रयोग करना होगा साथ ही सेनेटाईजर का उपयोग करने के साथ ही शारिरिक दूरी का भी पालन करना बेहद जरुरी होगा।

उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से क्रमशः मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री ऑचल अमृत योजना, सैनेटरी नैपकिन योजना, मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना, राष्ट्रीय पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नंदा गौरा योजना, तीलू रौतेली पुरस्कार, सखी वन स्टॉप सेंटर व बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ आदि योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है।

सेमवाल ने बताया कि इन योजनाओं के सफल संचालन में सूबे की आंगनबाड़ी वर्कर्स की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि सोमवार को आयोजित होने जा रहे सम्मान समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री (कैबिनेट मंत्री) रेखा आर्या समेत कई विभागीय अधिकारी आदि मौजूद रहेंगे। सेमवाल की मानें तो इसी तरह का कार्यक्रम अब जल्द ही कुमाऊं मंडल के किसी शहर में आयोजित किया जाएगा।

जरा इसे भी पढ़े

कांग्रेसियों ने यशपाल आर्य पर हमले के खिलाफ सीएम आवास पर दिया धरना
सीएम ने किया 11710.50 लाख की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
गवर्नर साहब जागो! आयुक्तों के बगैर सूचना आयोग पड़ा है वीरान : मोर्चा