कृषि भूमि पर धड़ल्ले से हो रही अवैध तरीके से प्लॉटिंग

Illegal plotting is being done indiscriminately on agricultural land

Illegal plotting is being done indiscriminately on agricultural land

देहरादून । Illegal plotting is being done indiscriminately on agricultural land विकास प्राधिकरण के लाख कोशिशों के बावजूद भी अवैध तरीके से प्लोटिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी देहरादून में भू माफिया बेलगाम हो चुके है, उन्हें शासन प्रसाशन का कोई डर नहीं रह गया है ।

एक ऐसा ही मामला देहरादून के मेहूवाला, तेलपुर के क्षेत्र गुसी गली में देखने को मिल रहा है जहां पर लगभग साढ़े चार बीघा कृषि की भूमि पर बिना विकास प्राधिकरण के अनुमति के प्लोटिंग की जा रही है।

बताया जा रहा है कि भूमि स्वामी का नाम पवन कुमार है लेकिन प्लाटिंग करने वाले दूसरे लोग हैं।

अब सवाल यह उठता है कि विकास प्राधिकरण के कर्मचारी कहाँ जो उन्हे यह प्लोटिंग होते नही दिख रहा है। और जब यह प्लोटिंग हो जायेगी तो प्लाट लेने वालो को नक्शा पास कराने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया जायेगा ।