नदियों में हो रहा अवैध खनन

Illegal mining
नदियों में हो रहा Illegal mining

कोटद्वार । कोटद्वार की नदियों में जेसीबी और पोकलैंड से किये जा रहे अवैध खनन (Illegal mining) पर चिंता जताते हुए तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। नजीबाबाद रोड निवासी उमेश नौटियाल ने उपजिलाधिकारी राकेश तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि खोह नदी समेत ग्राम खूनीबड़ और निंबूचैड़ के किनारे से गुजर रही सुखरौ नदी में हो रहे खनन से गांव वालों की कृषि भूमि व नदी पर बने पुल को खतरा पैदा हो गया है।

नदी में पोकलैंड व जेसीबी मशीन से एक से डेढ़ मीटर गहरा खनन किया जा रहा है। निंबूचैड़ गांव से भी नदी तल लगभग 4-5 मीटर गहरा है। इस कारण भी बरसात में ग्रामीणों की कृषि भूमि को खतरा पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर आयोग ने प्रदेश सरकार से चार हफ्ते में जवाब मांगा है। ज्ञापन में उन्होंने शिकायत का निस्तारण होने तक नदी में खनन कार्य पर रोक लगाने की मांग की है।

जरा इसे भी पढ़ें :