पत्नी की हत्या कर फरार हुआ पति गिरफ्तार

Husband who murdered his wife and fled arrested

हरिद्वार। Husband who murdered his wife and fled arrested रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने डंडे से पत्नी के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर डाली। पत्नी की हत्या की वारदात को अन्जाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोचने में कामयाबी हासिल कर ली।

पुलिस ने बताया कि, घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 5 की है। जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मामले में मृतका मंजू के पिता ने पुलिस में एक शिकायत दी, जिसमें उन्होंने बताया है कि करीब 22 साल पहले उनकी बेटी की शादी घनश्याम से हुई थी। घनश्याम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद का रहने वाला है, लेकिन कामकाज के सिलसिले में लंबे समय से हरिद्वार में रह रहा था। उसके साथ उसकी पत्नी मंजू भी साथ रहती थी. उनका एक बेटा भी है।

घनश्याम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद का रहने वाला है, लेकिन कामकाज के सिलसिले में लंबे समय से हरिद्वार में रह रहा था। उसके साथ उसकी पत्नी मंजू भी साथ रहती थी। उनका एक बेटा भी है। मृतका के पिता का आरोप है कि घनश्याम अक्सर शराब के नशे में मंजू के साथ मारपीट करता था।

कई बार वो नशे में इतना धुत हो जाता था कि उसे होश तक नहीं रहता था कि वो क्या कर रहा है। इसके चलते मंजू लगातार परेशान रहती थी।  शिकायत में ये भी बताया गया है कि मंजू के नाम कुछ जमीन है, जिस पर घनश्याम का कब्जा करने का इरादा था। वो जमीन को अपने नाम करवाना चाहता था, लेकिन मंजू ने ऐसा करने से इंकार कर दिया।

पत्नी को आशंका थी कि घनश्याम शराब के नशे में जमीन भी बेच देगा। इसी वजह से दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। पुलिस ने बताया कि सोमवार को इसी विवाद के चलते घनश्याम ने मंजू की डंडे से सिर पर वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बोरे में बंद मिला युवती का शव, हत्या की आशंका
खुलासाः गांव का ही युवक निकला नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोपी
हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी