किसी जमाने में हिन्दुस्तान में स्कूटर बहुत ज्यादा दिखाई देते थे, लेकिन अब इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है, मगर जापानी कंपनी होंडा अब इसे बदलने की कोशिश कर रही है। लाॅस वेगास में जारी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो के दौरान, होंडा की ओर से एक अनोखे प्रकार का इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया गया, जो देखने में किसी मोटरसाइकिल की तरह है।
जरा इसे भी पढ़ें : नई होण्डा 2018 गोल्ड विंग की बुकिंग शुरू करने का ऐलान
पीसीएक्स (Honda PCX) नामक स्कुटर पूरी तरह से बिजली संचालित है और इसके लिए कंपनी ने एक एसी बैटरी का उपयोग किया है जो किसी भी समय आसानी से बदल सकता है। फिलहाल, इलेक्ट्रीक उपभोक्ताओं की ओर से ग्राहक उनकी ड्राइविंग रेंज और चार्जिंग टाईम के बारे में चिंतित रहते हैं, लेकिन आसानी से बैटरी बदलने की सुविधा का मकसद इस समस्या को कम करना है।
जरा इसे भी पढ़ें : 3 पहियों की दंग कर देने वाली मोटर साइकिल देखा आपने?
मोबाइल पावर पैक की सहायता से चलने वाला यह स्कूटर फिलहाल कांसेप्ट डिजाइन है हालंकि कम्पनी पिछले साल ही इसे एशिया भर में बिक्री के लिए पेश करने का इरादा रख रही है। इस स्कूटर के लिए, इलेक्ट्रिक मोटर भी होंडा ने खुद तैयार किया है जिसे सीट के नीचे मौजूद बैटरियों से ताकत मिलती है और जैसा बताया जा चूका है कि इन्हे चंद सेकेंड में बदल कर पूर्ण चार्ज बैटरियों को लगाया जा सकता है। इसमें 1.33 हार्स पावर इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।
जरा इसे भी पढ़ें : होंडा की नई एसयूवी गाड़ी बिकने के लिए पेश, जानिए खूबियां
कम्पनी ने फिल्हाल इस सवारी के अन्य फिचर पर रोशनी नहीं डाली है मगर यह ऐलान जरूर किया है कि 2018 में इसे बिक्री के लिए पेशकश किया जायेगा। इससे पहले, होंडा ने इसका हाइब्रिड वर्जन भी पेश कराया था, जिसमें हाई आउटपुट बैटरी और एसीजी स्र्टाटर को दिया गया था ताकि यात्रा करने का अनुभव अच्छा बनाया जा सके। इन दोनो सवारियों की कीमत भी अब तक सामने नहीं आ सकी है मगर उम्मीद की जा सकती है कि यह पचास हजार से एक लाख रूपये तक हो सकती है।