होंडा ने अपनी नई हाईब्रिड गाड़ी सीआरवी 2018 को विभिन्न देशों में बेचने के लिए पेश कर दिया है जिस में पिछले साल की तुलना में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं की है। यह जापानी कंपनी की पहली कार है, जो कि इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इस कार में दो मोटर इंटेलिजेंट मल्टी मोड ड्राइव सिस्टम के साथ 2.4 लीटर आईवी टेक फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जबकि अलग से इलेक्ट्रिक जनरेटर मोटर भी होगी।
जरा इसे भी पढ़ें : सुजुकी ने इंट्रोड्यूस की नई स्विफ्ट स्पोर्टस कार
इसके अलावा, सीआरवी 2018 होंडा के 1.5 वी टेक टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगा, जो कि सिक्स स्पीड मैनुअल या सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ होगा। इस गाड़ी में तीन ड्राइव मोड दिये गये हैं जिनमें ईवी ड्राइव, हाईब्रिड ड्राइव और इंजन ड्राइव शामिल हैं। ईवी ड्राइव मोड में यह केवल बैट्रीज और इलेक्ट्रिक मोटर्स पर चलती है, जबकि हाइब्रिड ड्राइव मोड पेट्रोल इंजन को इलेक्ट्रिक जनरेटर मोटर को पावर सप्लाई करती है।
जरा इसे भी पढ़ें : होंडा सीआरवी हाईब्रिड 2018 की अगले हफ्ते अनावरण
उसी तरह ईवी ड्राइव में यह पूरी तरह पेट्रोल इंजन पर दौड़ती है। यह कंपनी की तुलना में कुछ चैड़ी और लंबी है, और कंपनी के मुताबिक शहरों के तंग यातायात में यह हाईब्रिड ड्राइव और ईवी ड्राइव में ही चलाई जा सकती है जाकि इसकी उपयोगिता बढ़े। इस गाड़ी के 2.4 लीटर इंजन वाली वाहन की कीमत 24 हजार 150 डाॅलर (लगभग 15 लाख रुपये) से शुरू होती है, जबकि 1.5 लीटर इंजन वाला मॉडल 26 हजार 950 (लगभग 17 लाख रुपए) में उपलब्ध होगा।
जरा इसे भी पढ़ें : मर्सिडीज का नया मॉडल पेश, इसे देख आंखे खुली की खुली रह जायेगी