48 घंटें भारी बारिश की चेतावनी

Overnight rains in areas
चम्पावत। भारत मौसम विभाग की मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपद के लिए 21 सितम्बर की सांय से अगले 48 घण्टों में भारी बारिस तथा राज्य के अन्य क्षेत्रों में वर्षा व हल्की तेज हवाओं की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डॉ.अहमद इकबाल ने आईआरएस में नामित सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने तथा 24 घण्टे अपने मोबाईल फोन ऑन रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने समस्त तहसीलदारों, कानूनगो, पटवारियों, व क्षेत्रीय कर्मचारियों को अपनेअपने क्षेत्रों में निरन्तर तैनात रहने तथा किसी भी अप्रिय घटना के घटित होने पर उसकी सूचना तहसील व जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात कर्मचारियों को आसपास की पुलिस चौकियों, थानों से निरन्तर सम्पर्क में बने रहने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा से सम्बन्धित किसी भी घटना की सूचना जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष नम्बर 05965230819,(1077), मो.न7579093477, 7895318895, 9758865458 पर तत्काल दे सकते हैं।