बच्चों में सकारात्मक खोजने की ऊर्जा होनी बहुत जरूरी : राज्यपाल

Atal Tinkering Lab inaugurated
बच्चों का वैज्ञानिक माॅडल देखती राज्यपाल

Atal Tinkering Lab inaugurated

देहरादून। Atal Tinkering Lab inaugurated राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि बच्चे राज्य में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में आने वाली चुनौतियों व समस्याओं के समाधान हेतु वैज्ञानिक शोध में रूचि लें। बच्चों में हमेशा कुछ नया, लेकिन सकारात्मक खोजने की ऊर्जा होनी बहुत जरूरी है।

राज्यपाल ने कहा कि कृषि, विज्ञान, अंतरिक्ष विज्ञान, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में ‘‘इनोवेशन’’ आवश्यक है। बच्चों को उत्तराखण्ड के पर्यावरण एवं जल संरक्षण, स्वच्छता, ट्रैफिक प्रबंधन, पर्वतीय कृषि और महिलाओं के लिए उपयोगी अविष्कारों, आदि पर विशेष रूप से काम करना चाहिये।

उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित सीखने का वातावरण स्थापित करना चाहिए ताकि भारत अन्य विकसित देशों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को रायवाला देहरादून स्थित माँ आनन्दमयी मेमोरियल स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब के उद्घाटन के अवसर पर उक्त विचार व्यक्त किये।

राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि अटल नवाचार मिशन के माध्यम से देश में ऐसी लैब खोली जा रही हैं और इस पहल का परिणाम बहुत सुखद रहा है। इस अटल लैब में छात्रों को नये-नये अनुसंधान करने हैं, नये वैज्ञानिक माॅडल बनाने हैं और अपनी कल्पनाओं को आकार देना है।

बच्चे इस देश का भविष्य

अटल टिंकरिंग लैब में बच्चे उत्तराखण्ड से जुड़ी चुनौतियों के समाधान पर भी काम करेंगे। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों को विज्ञान और नवाचार से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

बच्चे इस देश का भविष्य हैं। आज बच्चों को शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में जो अवसर मिल रहे हैं उनका उपयोग वे राष्ट्र निर्माण करेंगे।

गौरतलब है कि नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के तहत देश के सभी जिलों में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जा रही है।

अटल टिंकरिंग लैब छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिये अपने अभिनव विचारों को साकार रूप देने का कार्य स्थल है। यहां पर बच्चों को विज्ञान व प्रौद्योगिकी से जुड़ा कुछ नया प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है।

इस अवसर पर माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल के निदेशक अर्पित पंजवानी, वरिष्ठ ट्रस्टी राज कंवर, शिक्षक, छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़ें

किशोरी ने पुलिस से शिकायत की तो दुबारा घर से उठा ले गये आरोपी
भाजपा सरकार दैवीय आपदा प्रबन्धन में पूर्ण रूप से विफल
हिंदू-मुस्लिम धर्मगुरूओं ने पौधा लगाकर सौहार्द व एकता का पैगाम दिया