हैलीकाप्टर दुर्घटना की जांच शुरू

चमोली। जिला मजिस्ट्रेट आशीष जोशी के आदेशों के क्रम में 10 जून को बद्रीनाथ धाम में हुई हैलीकाप्टर दुर्घटना की मजिस्टिेªटी जाॅच उप जिला मजिस्ट्रेट जोशीमठ योगेन्द्र सिंह द्वारा शुरू की गयी है। उप जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस दुर्घटना के संबध में किसी व्यक्ति को कोई जानकारी हो अथवा दावा प्रस्तुत करना हो तो वे 30 जून तक किसी भी कार्य दिवस में उनके जोशीमठ स्थित कार्यालय,न्यायालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा लिखित एवं मौखिक जानकारी दे सकते है।

विदित हो कि क्रिस्टल एविऐशन मुम्बई का एक हैलीकाप्टर 10 जून को बद्रीनाथ धाम में नागरिक उड्यन विभाग के हैलीपैड से 100 मीटर गोविन्दघाट की ओर उडने पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। हैलीकाप्टर बद्रीनाथ से हरिद्वार जा रहा था, जिसमें कुल 8 व्यक्ति सवार थे। इस दुर्घटना में इंजीनियर विक्रम लाम्बा, उम्र 35 वर्ष की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी थी। साथ ही हैलीकाप्टर के पायलेट संजय वासी, उम्र 39 वर्ष मामूली रूप से घायल हुआ था।