Harish Rawat started padyatra against Agneepath scheme
देहरादून। Harish Rawat started padyatra against Agneepath scheme पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को चीड़बाग स्थित सैन्य धाम से अग्निपथ योजना के विरोध में पदयात्रा का आगाज किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अगुवाई में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अग्निपथ के विरोध में वरिष्ठ नागरिकों के अभियान के तहत चीड़बाग स्थित सैन्य धाम में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उसके बाद जिला प्रशासन के माध्यम से अग्निपथ के विरोध में राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।इससे पहले अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे लोगों को राजभवन से पहले पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया।
#सत्यमेव_जयते
आज #चीड़बाग स्थित #शौर्य_स्थल, न्यू कैंट रोड देहरादून के सामने से गवर्नर हाउस की तरफ #अग्निपथ_योजना के विरोध में "वरिष्ठ नागरिकों का अभियान मार्च" निकाला गया, मार्च को राजभवन के निकट पुलिस द्वारा रोका गया, https://t.co/N60rFE6EdZ
1/2 pic.twitter.com/VZ1Ck3VMRY— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) June 29, 2022
इस दौरान हरीश रावत ने इसे गैर राजनीतिक अभियान बताया। उन्होंने कहा कि बीते 3 साल से सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के सपनों को तोड़ने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ उत्तराखंड के नौजवानों के साथ खिलवाड़ है।
हरीश रावत ने कहा कि अग्निपथ योजना उत्तराखंड की बर्बादी का प्रतीक है। उत्तराखंड के हमारे नौजवानों के भविष्य को अग्निपथ योजना चौपट करने का पथ है।
सरकार को यह बताना चाहिए कि नौकरियां कहां हैं : Harish Rawat
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि जो नौजवान वर्षों से सेना में जाने की तैयारी कर रहा था, वह अब अग्निवीर होगा और 4 साल बाद घर वापस आएगा। इस तरह उसके सामने अनिश्चित भविष्य होगा।
वहीं हरीश रावत ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि सरकार अग्निवीरों को रिटायर होने के बाद नौकरियां दिए जाने की बात कर रही है, लेकिन सरकार को यह बताना चाहिए कि नौकरियां कहां हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सरकार झूठ का पुलिंदा चढ़ाकर अग्निपथ योजना को परोस रही है। मगर हम इसका कड़ा विरोध करेंगे।
जरा इसे भी पढ़े
नेगी दा और प्रीतम भरतवाण ने किया थोकदार फ़िल्म का पोस्टर रिलीज
पुलिस लाइन के कार्यक्रम में दिखी अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की सादगी
नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने को सख्त हुए डीएम और एसएसपी