रिजल्ट जारी न होने पर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपते हुए।

अल्मोड़ा । कुमाऊं विश्वविद्यालय एसएसजे परिसर में बीए, बीएससी व बी काॅम प्रथम सेमिस्टर की परीक्षाएं संपन्न हुए 3 माह का समय बीत चुका है, लेकिन परीक्षा परिणाम आज तक घोषित नहीं किया गया है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने इस आशय का ज्ञापन परिसर अध्यक्ष राहुल खोलिया व छात्र नेता सुनील सिंह के नेतृत्व में सोमवार को परिसर निदेशक को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि परीक्षा परिणाम कब घोषित होंगे इस संदर्भ मंे कोई सूचना तक नहीं दी जा रही है। जिससे छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। ज्ञापन देने वालों में संगठन के कई पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे। ज्ञापन देने वालों में संदीप तड़ागी, लोकेश तिवारी, विश्वास टम्टा, वासु डांगी, कमलेश कुमार, अजय सिंतडियाल, विवेक बिष्ट, नवल बिष्ट, शैलेश, राजू, राजेंद्र बिष्ट, हिमांशु मिश्रा, प्रदीप जोशी, मनोज मेहरा, विनय साह, विशाल साह आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल थे।