अपनाई इस तरह से हेयरस्टाईल तो दिखेगे आपके बाल सुन्दर

Hair style

अक्सर लड़कियां अपने बालो को लेकर इस बात से दुविधा में रहती हैं कि आॅफिस जाना हो, या पार्टी में जाना हो तो क्या करना चाहिए। अपने बालो को खूबसूरत दिखाने के लिए एक अच्छी बात ये है कि घर पर ही कुछ टिप्स की मदद से आप अपने बालो की सुन्दरता को बढ़ा सकते हैं?
आप कुछ नया करने के लिए बालों की जड़ो में वाॅल्यूमाइजिंग हेयर स्प्रे लगाये एवं माथे के ठीक ऊपर के बालों को बैककोंब करके मनचाही ऊंचाई देकर बाॅबी पिंस से सेट करे।
अगर आपने दोस्तो के साथ घूमने का प्लान बना लिया है लेकिन बिखरे-बेजान बाल आपको परेशान कर रहा हैं तो इन्हे अन्दर करने के लिए आप हैट भी लगा सकती है? हैट लगाने से पहले बालों में शाइन सीरम लगाएं। आपको पार्टी में जाना हैं एवं ब्यूटी पाॅर्लर जाने का समय नही है तो डरने की बात नही है। हथेलियों में थोड़ा सा लीव-इन कंडिशनर एवं हेयर जेल मिलाकर हल्के गीले बालों पर लगाएं, अब डिफ्यूज से बालो को हल्का सुखाएं इस तरह आधे सूखे एवं आधे गीले बाल बेहद नेचुरल लुक देंगे।
टेंªडी एवं कैजुअल लुक के लिए वाॅल्यूमाइजिंग से बाल धोएं, फिर हल्के गीले बालों के अंतिम सिरो पर थोड़ा सा सीरम को हथेलियों की सहायता से नीचे से ऊपर की ओर कुछ देर प्रेस करे? उन्हे नैचुरली सेट होने दे।