गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी ड्राइवर रज्जाक पर हमला , मैजिक वाहन को किया आग के हवाले

Gau raksha
Gau raksha

मेरठ गौरक्षा के नाम पर भगवा संगठनों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा हे, इसका नजारा एक बार फिर से जिले के मुबारकपुर में देखने को मिला. जहाँ एक मैजिक वाहन को गौमांस ले जाने का आरोप लगाकर आग के हवाले कर दिया गया. और साथ ही ड्राईवर को भी बुरी तरह से पीटा गया हे. हालांकि मैजिक वाहन में भैंस के मांस की पुष्टि हुई हैं. उस मैजिक वाहन में कोई गौमांस नही था |

mubarakpur rajjak mamla
mubarakpur rajjak mamla

जानकारी के अनुसार, अब्दुल्लापुर निवासी रज्जाक बुधवार सुबह अपने मैजिक वाहन में भैंस का मीट लेकर जा रहे थे. मुबारकपुर के पास सड़क में मैजिक वाहन का पहिया फंस गया. इसी दौरान आसपास के लोग आ गए थे . इसी बीच किसी ने वाहन में मीट देखकर गौमांस होने की अफवाह फैला दी. जिसके बाद रज्जाक पर हमला कर दिया गया रज्जाक को बरी तरह से पीटा गया . हालांकि उसका साथी आजाद किसी तरह अपनी जान बचा वहां से फरार हो गया.

पुलिस ने बड़ी मुस्किल से किसी तरह रज्जाक को भीड़ के कब्जे से मुक्त कराने में सफल रही, और हमला करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया . और पुलिस की पूछताछ के दौरान रज्जाक ने बताया कि यह इरफान की भैंसथी और 17 हजार में खरीदी थी। उसी का मीट लेकर जा रहे थे हम|..

एसओ भावनपुर सतेंद्र सिंह यादव ने बताया कि रज्जाक के बयान की पुष्टि हो गई है. मैजिक वाहन में भैंस का ही मीट था. चार ग्रामीणों को नामजद करते हुए व 40- 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिन लोगो ने मैजिक वाहन पर हमला किया और रज्जाक को मारने की कोशिश की उन के खिलाफ करवाई की जायगी …|