मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट की रिलीज के पहले दिन फिल्म में सलमान की एंट्री पर पटाखे जलाकर स्वागत करने और लोगों को परेशान करने के अपराध में प्रशंसक को गिरफ्तार कर लिया गया।
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ट्यूबलाइट दर्शकों को तो ज्यादा प्रभावित नहीं कर सकी लेकिन उनके प्रशंसक थिएटर में अपने पसंदीदा स्टार को देखकर भावुक हो गए और भावनाओं में आकर पटाखों से उनका स्वागत किया ।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आप जानते सलमान खान और उनकी हिरोइनों की उम्र में कितना अंतर है?
मीडिया के अनुसार फिल्म ट्यूबलाइट की रिलीज के पहले दिन महाराष्ट्र क्षेत्र के माले गांव के एक सिनेमाघर में फिल्म में जैसे ही सलमान की एंट्री हुई उनके प्रशंसकों ने पटाखे जला दिए जिससे थिएटर में मौजूद अन्य व्यक्ति डर के मारे सहम गए लेकिन थिएटर प्रशासन ने काफी देर तक इन पटाखों का कोई नोटिस नहीं लिया और न ही सलमान के प्रशंसकों को पटाखे जलने से मना किया लेकिन लोगों के शोर करने पर सिनेमा प्रबंधन हरकत में आई और पुलिस को बुला लिया बाद में पुलिस ने पलाखों के माध्यम से लोगों को परेशान करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया, थिएटर में मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, अब तक हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए सलमान और करीना की इस तस्वीर के पीछे की असली कहानी
गौरतलब है कि फिल्म में अपने पसंदीदा स्टार के आगमन पर पटाखों, तालियों और सिटीयों से स्वागत करने के लिए यह पहली घटना नहीं है बल्कि इससे पहले पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के एक सीन में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की एंट्री भी माले गांव इसी थिएटर में उनके प्रशंसकों ने पटाखे चलाकर उनका स्वागत करते हुए अपनी दीवानगी व्यक्त की थी, लेकिन सिनेमा मालिकों ने इस घटना से कोई सबक नहीं लिया।
जरा इसे भी पढ़ें : सलमान अजीबो गरीब बीमारी से पीड़ित