सरकार की आंखें व कान बंद और मुंह खुला हुआ हैः गोदियाल

Government's eyes and ears are closed

देहरादून। Government’s eyes and ears are closed पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी उर्मिला सनावर के वीडियो के बाद सुर्खियों में आए अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में अब सरकार और कांग्रेस आमने सामने आकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहें हैं। शुक्रवार को जहां कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर सरकार का पक्ष रखा, उनियाल के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘सरकार ने आंखों पर पट्टी बांधी है और कानों में रुई भरी हुई है।

उनियाल को जवाब देते हुए गोदियाल ने कहा कि दरअसल, सरकार ने आंखों पर पट्टी बांधी है और कानों में रुई भरी हुई है, सरकार अपनी आंखें और कान बंद कर चुकी है, लेकिन उसका मुंह खुला हुआ है। कहा कि इस प्रकरण में क्या यह बात किसी से छुपी हुई है कि साक्ष्य नष्ट करने के लिए सीधे तौर पर उनके विधायक और मुख्यमंत्री पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।

अगर जांच एजेंसी इनसे पूछताछ करती है तो सबूत भी यही से आएंगे। उस एसआइटी से भी साक्ष्य सामने आएंगे, जिस एसआइटी ने अंकिता हत्याकांड की जांच की है, रिजॉर्ट में साक्ष्य मिटाने के लिए कौन अधिकारी और विधायक जिम्मेदार रहे, क्या सरकार को यह मालूम नहीं है। इसलिए सरकार को फिजूल के स्पष्टीकरण को बंद करके, इस प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की देखरेख में सीबीआई से करानी चाहिए। सत्यता यह है कि सरकार को यह पता है कि कथित वीआइपी कौन है और सबूत नष्ट होने के बाद सरकार जानबूझकर पुख्ता साक्ष्य प्रस्तुत करने की चुनौती दे रही है।

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति व भाजपा नेता गिरधारी लाल साहू के महिलाओं को लेकर दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह बयान सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि महिलाओं के प्रति पूरी भाजपा की कुत्सित सोच को उजागर करता है।

गोदियाल ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में उत्तराखंड महिलाओं के खिलाफ अपराधों में हिमालयी राज्यों में पहले स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के नेताओं की नजर में मातृशक्ति की कीमत 20-25 हजार रुपये लगाना बेहद शर्मनाक है।

पुश्तों के लिए पैसा इकट्ठा करने में लगे हैं स्वास्थ्य मंत्री : गणेश गोदियाल
आपदा प्रभावितों के साथ भेदभाव कर रही सरकार : गणेश गोदियाल
बढ़ाए गए वेतन भत्ते लेने से पूर्व विधायक गणेश गोदियाल का इंकार