चंडीगढ़, । हरियाणा में 29 जनवरी से चल रहे जाट आरक्षण आंदोलन के बीच शनिवार को हरियाणा सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। हरियाणा सरकार गत वर्ष जाट आरक्षण आंदोलन में घायलों को मुआवजा देगी। प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले वर्ष के जाट आरक्षण आन्दोलन के दौरान घायल हुए निर्दाष लोगों को मुआवजा जारी करने का निर्णय लिया है।
जो लोग गोली लगने से घायल हुए उन्हें एक लाख रुपये, जिन लोगों को फैक्चर हुआ (किसी भी गोली के कारण नहीं), उन्हें 50,000 रुपये दिया जायेगा। जिन व्यक्तियों को मामूली चोटें आई हैं, उन्हें 25000 रुपये मुआवजा दिया जाएगा। इस मुआवजे का भुगतान मुख्यमंत्री राहत कोष से किया जायेगा तथा सभी उपायुक्तों को इसे तुरन्त प्रभाव से जारी करने के निर्देश दिये गये हैं। गौरतलब है कि गत वर्ष हुए जाट आरक्षण आंदोलन में व्यापक हिंसा हुई थी। जिसमें दर्जनों युवकों की मौत हिंसा रोकते हुए हुई पुलिस फायरिंग में हो गयी थी। इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हो गए थे।