बड़ी मछलियों को बचाने का प्रयास कर रही है सरकार : डॉ प्रतिमा

Government is trying to save big fish

देहरादून। Government is trying to save big fish प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह ने एक बयान जारी करते हुए भाजपा पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट करप्शन की बात करने वाली भाजपा आज सर से पैर तक भ्रष्टाचार में लिप्त है, अभी हाल ही में होमगार्ड वर्दी घोटाला सामने आया जिसने पंद्रह दिन पहले खुलासा हुआ जिसके पूर्व कमांडेंट ने पत्र शासन को लिखा था जिसके बाद शासन ने ख़ुद अधिकारियों की टीम गठित की और फिर डिप्टी कमांडेंट को निलंबित कर दिया बिना उन्हें शो कॉज नोटिस दिए, अब उनका निलंबन किसको बचाने के लिए किया गया है और ये वित्तीय अनियमितता तो सिर्फ 2024-2025 की ही है इसके पहले की अनियमितताओं की भी जांच होनी चाहिए। सरकार एक अधिकारी को निलंबित करके इतिश्री नहीं कर सकती।

उनहोने कहा कि मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ आए से अधिक मामले में जब विजिलेंस ने अनुमति मांगी थी तब सरकार ने अनुमति नहीं दी, जिस मजिस्ट्रेट ने ये आदेश दिया था उसका स्थानांतरण करवा दिया गया, सैन्य धाम घोटाले में भी सरकार की चुप्पी बता रही है कि सिर्फ गणेश जोशी नहीं सब मिले हुए हैं।

ये वही भाजपा है जिसने लोकायुक्त के मुद्दे पर जानता को छलने का कार्य किया था आज डबल इंजन की सरकार को सात साल से ज़्यादा का समय हो गया है पर लोकायुक्त अभी भी गुणशुदा है। उन्हाने कहा कि एनएच-74 घोटाले में सीबीआई की जाँच अब तक नहीं हुई ये बातें सिर्फ़ जानता को भ्रमित करने के लिए भाजपा करती है।