गूगल ने यूजर्स की तस्वीरों का डाटा सुरक्षित रखने वाली अपनी अप्लीकेशन ‘गूगल फोटोज’ बदलकर आर्चिव फिचर इन्ट्रीडूयूस कर दिया है। गूगल फोटोज में हाल में बदलाव कंपनी की इस घोषणा के बाद की गई कि वे ग्राहकों के डेटा और अधिक सुरक्षित बनाने का इरादा रखता है।
इस सुविधा के तहत उपभोक्ता अपनी ऐसी तस्वीरें बैकअप बना सकेंगे, जिनकी तस्वीरें वह फ्रंट पेज पर रखना नहीं चाहते हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि वे कहीं ऐसी जगह मौजूद रहते हैं, जहां से जरूरत के समय उन्हें निकाला जा सके।
उपयोगकर्ता जैसे ही अप्लीकेशन को उपयोग करेगा, साइड में शेयर, ट्रेस और हेल्प के साथ साथ आर्चीव फिचर की भीे सुविधा दिखेगी, जिसे क्लिक करने के बाद इन तस्वीरों को चुनना होगा, जिन्हें यूजर्य आर्चिव करना चाह रहा है। गूगल फोटोज के अप्लीकेशन गूगल खाते से जुड़ा होता है, जो सभी डिवाइसेज पर काम करती है, इस आवेदन को डेस्कटॉप पर भी देखा जा सकता है।
जरा इसे भी पढ़ें : कोमा रोगियों के लिये अच्छी व सफल परीक्षण
जरा इसे भी पढ़ें : ‘‘ बुद्धिमान टी शर्ट’’ का आविष्कार
जरा इसे भी पढ़ें : देखिये किस तरह गर्मी में ठंडा रखता है ये टी शर्ट
गूगल फोटोज में यूजर्स की तस्वीरें जमा होती रहती हैं, लेकिन वे इस समय ही हिस्सेदारी होती हैं, जब यूजर्स खुद उन्हें साझा करना चाहे। गूगल फोट व तस्वीर को ट्रेस, डिलीट, शेयर और एलबम में सुरक्षित रखने जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। गूगल के अनुसार अप्लीकेशन के यूजर्स में तेजी से वृद्धि हो रही है, दुनिया भर में अप्लीकेशन अब तक एक अरब बार डाउनलोड किया जा चुका है, जबकि इस अप्लीकेशन के दुनिया भर में 50 करोड़ यूजर्स हैं। गौरतलब है कि गूगल ने पिक्चर डेटा को सुरक्षित करने वाली यह आवेदन 2015 में पेश किया था।