OMG इस अधिकारी के यहां मिला 100 किलो सोना व इतने करोड़ रूपये

चेन्नई। पहली बार देश में ऐसा हुआ है कि किसी मुख्य सचिव के घर आयकर विभाग का छापा पड़ा हो। तमिलनाडु में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। तमिलनाडु में के मुख्य सचिव राममोहन राव के घर पर बुधवार की सुबह आयकर विभाग ने छापामारा। छापेमारी के दौरान मुख्य सचिव के पास से बड़े पैमाने पर सोना मिला है। मुख्य सचिव राज्य का सबसे बड़े अधिकारी होता हैं और राममोहन राव के पास से इतपे बड़े पैमाने में सोने का मिलना कई बड़े सवाल खड़ा करता है। छापेमारी के दौरान राममोहन राव के पास से लगभग 100 करोड़ रूपए एवं करीब 100 किलो सोना बरामद हुआ है। सुत्रों के मुताबिक राममोहन राव के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई शेखर रेड्डी व कई संपत्तियों की खरीद फरोख्त के सबूतो के दस्तावेज अधिकारियों को मिलने के बाद की गई।
गौरतलब है कि शेखर रेड्डी के यहां भी छापेमारी की गई थी जिसमें 127 किलो सोना व 166 करोड़ रूपये बरामद की गई थी। शेखर रेड्डी के अलावा श्रीनिवास रेड्डी के यहां भी छापे पड़े थे। सुत्रों के मुताबिक शेखर को एआईएडीएमके के कई नेताओं से करीबी संबंध बताया जा राह है। वहीं अगर सुत्रो की माने तो शेखर रेड्डी का संबंध तमिलनाडु के उच्च आईएएस अधिककारियों के साथ भी बताया जा रहा है। गौरतलब है कि राममोहन राव की मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति इसी साल जून के महिने में हुई थी।