गढ़वाल कमिश्नर ने लिया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा

Garhwal Commissioner took stock of the disaster-hit areas

देहरादून। Garhwal Commissioner took stock of the disaster-hit areas गढवाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय ने आपदा प्रभावित मालदेवता व केसरवाला क्षेत्र का जायजा लिया। शुक्रवार को यहां गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय ने आपदा प्रभावित मालदेवता केसरवाला क्षेत्र का जायजा लिया। यहां गत दिनों नदी में आई बाढ़ से सड़क का एक हिस्सा बह गया था, जिस कारण मालदेवता क्षेत्र का रायपुर से सीधे सम्पर्क टूट गया था। लेकिन युद्धस्तर पर चले पुनर्निमाण कार्य के बाद, शुक्रवार सुबह यहां अस्थायी सड़क का निर्माण पूरा किए जाने के बाद यातायात भी खोल दिया गया है।

गढ़वाल कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, अस्थायी सड़क को सुविधाजनक बनाया जाए, साथ ही बरसात के बाद तेजी से स्थायी सड़क का निर्माण किया जाए। उन्होंने सड़क को बाढ़ से बचाने के भी उपाय करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मौजूद क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सभी विभागों ने दिन रात काम कर दो दिन में ही अस्थायी सड़क का निर्माण कर दिया है, इससे रायपुर के दूरस्थ गांवों के साथ ही टिहरी जिले के सकलाना क्षेत्र के लोगों को भी राहत मिलेगी।

उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया है। क्षेत्रीय विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अभी बरसात के दिनों में रात के समय सड़क के इस हिस्से पर आवाजाही से बचें, जल्द ही स्थायी सड़क बनने के बाद यातायात पूर्व की तरह बहाल कर दिया जाएगा।

आपदा में इंसानियत की मिसाल बनी जमीअत, बढ़ाया मदद का हाथ
उत्तराखंड को मिला 1200 करोड़ का राहत पैकेज
हमारा लक्ष्य समाज के अंतिम छोर तक सरकार की नीतियों को पहुंचाना : धामी