मंत्री गणेश जोशी ने बारिश से हुए नुकसान का निरीक्षण किया

Ganesh Joshi inspected the damage caused by rain
मंत्री गणेश जोशी आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए।

Ganesh Joshi inspected the damage caused by rain

मंत्री ने मौके पर प्रभावितों को बांटे सहायता के चेक, अधिकारियों को दिए सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश

देहरादून।। Ganesh Joshi inspected the damage caused by rain कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज बीती देर रात को देहरादून में हुई भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बदरीनाथ कॉलोनी, पथरिया पीर, केनाल रोड़, राजीव नगर कंडोली, काठबंगला, कार्लीगाड, चामासारी, डीवीसी कॉलोनी आदि जगहों पर मौके पर पहुचकर बारिश से हुई नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया।

मंत्री ने अधिकारियों को बारिश से हुए नुकसान को लेकर तत्काल प्राथमिक तौर पर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बरसाती पानी से लोगों के मकानों गलियों हुए नुकसान को लेकर सुरक्षात्मक कार्य शीघ्र करने निर्देश दिए।

मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि जहां जहां सुरक्षा दीवार की आवश्यकता है वह शीघ्र किया जाए। जिन लोगों का नुकसान हुआ है उनका आपदा मद में शीघ्र इस्टीमेट बनाकर कार्य करने के अधिकारियों को निर्देशित किया।

मंत्री ने बीती देर रात बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा राशि भी  देवीय आपदा के अंतर्गत आंशिक क्षति की सहायता राशि के 05 हजार रुपए के चैक 09 लोगों को मौके पर वितरित किया। मंत्री ने कहा प्रदेश सरकार की तरफ से  प्रभावितों के हर संभव मदद की जाएगी।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नरेश चंद्र दुर्गापाल सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस लोगो को दी गई आंशिक क्षति की सहायता राशि के 05 हजार रुपए के चैक-विक्रम शंकर, रामवती, नारायण सिंह थापा, महावीर सिंह, राजेंद्र प्रसाद, अमिताभ, राजेंद्र सजवान,महवीर सिंह, राजेंद्र प्रसाद को 05 हजार की सहायता राशि के चेक वितरित किए गए।

जरा इसे भी पढ़े

किसान संघ के पदाधिकारियों ने कृषि मंत्री गणेश जोशी से की मुलाकात
मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में सुनी आम लोगों की समस्याएं व समाधान किया
मंत्री गणेश जोशी ने व्यापारियों व विशिष्ट लोगों से की भेंट