Gajar ke juice में विटामिन ए पाया जाता है (Vitamin A in carrots)
आप लोगो अक्सर सुनते है कि गाजर खाने से आंखो कि रोशनी बढ़ती है। गाजर में विटामिन ए पाया जाता है। गाजर से और कई तरह के फायदे होते हैं। गाजर के जूस (Gajar ke juice ke fayde) पीने से हमारे शरीर मे विटामिन ए की कमी दूर होती है साथ ही त्वचा एवं बालों को चमकदार बनाता है।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए गुड़ और चने से सेहत में होने वाले गुणकारी फायदे Jaggery and Gram
गाजर Carrot में फाइबर अधिक मात्रा में मौजूद रहता है। अगर पेट में कब्ज एवं गैस बनता है तो Gajar खाने से ये समस्याएं दूर होती है। डायबिटीज के मरीज गाजर खातें है तो उनके लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
जरा इसे भी पढ़ें : अब शक का इलाज हुआ मुमकिन Treatment of Doubt in hindi
डायबिटीज के मरीज अगर गाजर के जूस (Gajar ka juice) के साथ एक कप करेले का जूस मिलाकर पिये तो उन्हे बहुत फायदा मिलेगा। गाजर का जूस रोज एक गिलास पीने से आपका खून साफ होता है और हमारे शरीर को स्वास्थ रखता है।