बॉलीवुड की आने वाली कॉमेडी फिल्म फुकरे रिटर्न का टीजर जारी किया गया, जिसमें फिल्म की पहली सीरीज के चारों मुख्य कलाकारों को दिखाया गया है। इस सीरीज की पहली फिल्म 2013 में आई थी। पिछले सप्ताह ही फुरके रिटर्न की पहली झलक जारी की गई थी, जिसमें अभिनेताओं के चेहरे ईमोजी में छिपा हुआ था। दिलचस्प बात यह है कि फुरके रिटर्न के टीजर में रीचा चड्ढा को भी दिखाया गया है, जो कि पहले कहा जा रहा था कि शायद वह इस फिल्म का हिस्सा न हों।
जरा इसे भी पढ़ें : अरबाज के जन्मदिन पर मलाईका ने किया कुछ ऐसा कि सब रह गये हैरान
फिल्म के मुख्य कलाकारों में रीचा चड्ढा, पुलकित समरत, वरूण शर्मा, अली अफजल, मनजोत सिंह और विशाखा सिंह शामिल हैं। सीरीज की पहली फिल्म में चारों दोस्तों ने मिलकर अंत में भोली पंजाबन (रीचा चड्ढा) को जेल भेज दिया था, लेकिन इस बार वह जेल से बाहर आ गई हैं। फिल्म की कहानी चार दोस्तों, उनके सपनों और समस्याओं को हल करने के अनोखे तरीके के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के निर्देशक मृघदीप सिंह लंबा ने ही दी हैं, जबकि इसे रितेश सधोानी ने प्रोड्यूस किया है।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए क्यों अनुष्का शर्मा हुई रणबीर कपूर पर सख्त गुस्सा
एक्सेल एंटरटैंमेंट से टूविट किए जाने वाले टीजर में चारों दोस्तों को सीरीज की पहली फिल्म की तरह समस्याओं और आगे परेशान दिखाया गया है। फिल्म में आगे दिलचस्प भुमिका निभाने वाले दी चूचा की भूमिका वरुण शर्मा ने ही निभाई है, जिन्होंने यही भूमिका फुकरे में भी निभाई थी। फुकरे रिर्टन को इस साल 8 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म की टीम के अनुसार यह फिल्म 2013 की पहली फिल्म से ज्यादा हिट साबित होगी।
जरा इसे भी पढ़ें : सिक्रेट सुपरस्टार ट्रेलर रिलीज, देखिए इस बुर्के के पीछे कौन है?