Four-year-old leopard trapped in cage
पौड़ी। Four-year-old leopard trapped in cage डोभाल ढांडरी और कोटी गांव में एक गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया. वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू कर नागदेव रेंज पौड़ी पहुंचाया, जहां पशु चिकित्सक द्वारा उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हाल ही के दिनों में डोभाल ढांडरी और कोटी क्षेत्रों में गुलदार की बढ़ती गतिविधियों के चलते ग्रामीणों में भारी दहशत फैली हुई है। इसी को देखते हुए वन विभाग पौड़ी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत टीमों का गठन करते हुए ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा नियमित गश्त भी की जा रही है। साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए अलग-अलग स्थानों पर पिंजरे भी लगाए गए हैं, जिसमें एक पिंचरा कोटी गांव के पास लगाया था, जिसमें गुरूवार को गुलदार फंस गया।
गुलदार के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, लेकिन अब भी क्षेत्र में गुलदार की गतिविधियां जारी रहने से वन विभाग के लिए चुनौती कम नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि जब तक क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक वन विभाग को सतर्कता और निगरानी बढ़ानी होगी।
रेंजर दिनेश नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटी क्षेत्र के समीप दो पिंजरे लगाए गए थे, जिनमें से एक पिंजरे में गुलदार कैद हुआ है। गुलदार की उम्र लगभग चार वर्ष आंकी गई है। पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा इसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जरा इसे भी पढ़े
गुलदार व भालू के आतंक से पहाड़ वासियों का जीवन हुआ कठिन
गुलदार की खाल के साथ वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार
गुलदार को जिंदा जलाने के मामले में ग्राम प्रधान समेत 150 के खिलाफ मामला दर्ज













