Forest Minister dedicates Corbett Falls to public
देहरादून। Forest Minister dedicates Corbett Falls to public वन मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘कार्बेट फॉल’ को जनमानस को समर्पित किया। गुरूवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मूल मंत्र “इकोलॉजी से इकॉनमी” के अनुरूप, प्राकृतिक सौंदर्य और पारिस्थितिकी संरक्षण को ध्यान में रखते हुए रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल “कॉर्बेट फॉल” को पुनः पर्यटकों के लिए खोले जाने के अवसर पर आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रतिभाग कर इसे जनमानस को समर्पित किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के “इकोलॉजी से इकॉनमी” मंत्र के अनुरूप, रामनगर वन प्रभाग स्थित “कॉर्बेट फॉल” को पुनः पर्यटकों के लिए खोले जाने के अवसर पर उद्घाटन कर इसे जनमानस को समर्पित किया।
“कॉर्बेट फॉल” को ईको-फ्रेंडली मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/kF1xIgUEIf— Subodh Uniyal (@SubodhUniyal1) October 16, 2025
इस अवसर पर मंत्री सुबोध उनियाल ने विभागीय अधिकारियों को “कॉर्बेट फॉल” को प्लास्टिक मुक्त, सतत एवं ईकोकृफ्रेंडली पर्यटन मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय लोगों से भी पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की इस पहल में सक्रिय सहयोग करने का आग्रह किया।
मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि राज्य सरकार ईकोकृफ्रेंडली वन पर्यटन के माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे न केवल क्षेत्र की प्राकृतिक धरोहर का संरक्षण होगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा। उन्होंने उल्लेख किया कि सरकार का उद्देश्य पर्यटन स्थलों को इस प्रकार विकसित करना है कि वे प्रकृति, शिक्षा और स्थानीय संस्कृति तीनों के संवर्धन के केंद्र बनें।
जरा इसे भी पढ़े
प्रदेश में लीसा को लेकर बनेगी नई नियमावली : सुबोध उनियाल
628 करोड़ की परियोजनाओं से सवरेंगी वन पंचायत
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया 46वें कुंजापुरी मेले का शुभारंभ