नई दिल्ली । दिल्ली भाजपा ने केजरीवल सरकार पर राष्ट्रीय राजधनी में आवश्यक वस्तुओं का अभाव बनाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए पुलिस आयुत्तफ आलोक वर्मा से खाद्य पदार्थ ढोने वाले वाहनों को नो-एंट्री से छूट देने की अपील की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने गुरुवार को मुख्यमंत्राी अरविंद केजरीवाल की आजादपुर मंडी में जनसभा की आलोचना करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार अपने अध्किारों का दुरुपयोग कर मंडी में सब्जी एवं पफलों का अभाव पैदा करना चाहती है। इसका मकसद व्यापारियों में अंसतोष फैलाना है।
उन्होंने कहा कि 160 ट्रक सेब और 30 ट्रक टमाटर को दिल्ली आजादपुर मंडी में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है जिस कारण ये गाड़ियां सीमा पर अटकी हैं। श्री उपाध्याय ने दिल्ली पुलिस से अपील की है कि वह एक पखवाड़े के लिए दिल्ली में ऽाद्य पदार्थों को ढोने वाले मालवाहनों पर लगे नो-एट्री प्रतिबंध् को हटा लें। वहीं भाजपा ने पुरानी दिल्ली के थोक व्यापारियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और बाजार ऽोलकर नियमित व्यापार करें।