Flood water entered the factory
हरिद्वार। Flood water entered the factory भारी बारिश के कारण हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी के लेवल को भी पार कर गया है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं। हरिद्वार के बहादराबाद में स्थित एक फैक्ट्री में पानी आ गया था, जिससे वहां काफी मजदूर फंस गए थे, जिनका पुलिस ने रेस्क्यू किया।
भारी बारिश के कारण हरिद्वार में कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। गंगा नदी के जलस्तर की बात की जाए वो 293.85 मीटर तक पहुंच गया था, जो डेंजर लेवल से थोड़ा ही नीचे है। देर रात को बहादराबाद थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में पानी भरने से वहां काम कर रहे 50 से ज्यादा मजदूर फंस गए थे।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने सभी मजदूरों को फैक्ट्री से सुरक्षित बाहर निकाला। बहादराबाद थाना पुलिस के मुताबिक सुबह 4.37 बजे उन्हें 112 कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि अहमदपुर गांव में उत्तम डिस्टलरी फैक्ट्री में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिसमें करीब डेढ़ सौ लोग फंसे हैं।
सूचना पर तत्काल थाना बहादराबाद से वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप राठौर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा फायर ब्रिगेड और जल पुलिस को मौके पर बुलाया गया। तीनों टीमों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर वहां फंसे 52 कर्मचारियों और मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला।
जरा इसे भी पढ़े
उत्तराखंड में जल प्रलय, उफान पर बह रहे गाड़ गदेरे
तेज बारिश से देहरादून में बने बाढ़ जैसे हालात
बारिश ने मचाई तबाही, जौलीग्रांट एयरपोर्ट में घुसा बाढ़ का पानी