Five people died after being buried under rubble
बागेश्वर। Five people died after being buried under rubble जनपद के कपकोट विकासखण्ड ग्राम पौंसारी में गुरुवार की रात्रि भारी वर्षा के कारण जनहानि एवं मकान क्षतिग्रस्त हुए। घटना में पांच लोग मकान के अंदर दबकर मर गए। इसके अलावा ग्राम बैसानी क्षेत्र में भूस्खलन से भरी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की 13 बकरियां व अन्य पशु हानि की ख़बर है।
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीमें राहत व बचाव कार्य के लिए पहुंची। जिले में पिछले कुछ राहत के बाद एक बार फिर आफत की बारिश बरस के आई। गुरुवार मध्य रात्रि ग्राम पौंसारी के खाई जर तोक में बादल फटने से भरी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में बादल फटने से घरों में मलबा घुस गया, जिसके कारण दो परिवार प्रभावित हुए हैं।
पहला परिवार के सदस्य 55 वर्षीय रमेश चंद्र जोशी लापता हैं। उनकी पत्नी 48 वर्षीय बसंती देवी का शव बरामद हुआ है। जबकि बेटा 12 वर्षीय गिरीश लापता हैं। वहीं 15 वर्षीय बेटा पवन को ग्रामीणों द्वारा सुरक्षित बचा लिया गया है। दूसरे परिवार के सदस्य पूरण जोशी लापता है। उनकी 65 वर्षीय मां बचुली देवी का शव बरामद हुआ है। अभी भी लापता लोगों की तलाश जारी है।
घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया में ऑडियो जारी कर दी गई। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आशीष भटगांई स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पहले से पहुंचे विधायक सुरेश गढ़िया एसडीआरएपफ की टीमों के साथ राहत बचाव कार्य में जुटे हुए थे। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोड़के भी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां टीमों के साथ राहत बचाव कार्य में जुटे रहे।
इसके अतिरिक्त क्षेत्र में आपदा के कारण पशुओं, खेत खलिहानों, सड़क, विद्युत लाइन, पेयजल लाइन, विद्यालयों को भरी नुकसान पहुँचा है। गांव की सड़क, छोटी पुलिया एवं रास्ते सभी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता एवं सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के लिए टीमें लगातार कार्य कर रही है।
जरा इसे भी पढ़े
चमोली में फटा बादल, हाईवे व विद्युत सब स्टेशन मलबे से पटा
फटा बादल, मकानों में घुसा मलबा, मची तबाही
स्यूण गांव के ग्वाड तोक में फटा बादल, 15 परिवारों की फसलें तबाह