पढिये किस लोकसभा सीट से पांच लाख मतों से जीती तृणमूल

तमलुक । तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की तमलुक लोकसभा सीट करीब पांच लाख मतों से जीत ली है। इस क्षेत्र से उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार दिव्येन्दु अधिकारी चार लाख, 97 हजार,525 मतों से विजयी रहे। उन्हें कुल सात,79 हजार,591 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर सीपीएम के मन्दिरा पंडा को दो लाख 82 हजार ,66 वोट मिले। एक लाख,96 हजार,450 वोट पाकर भाजपा के उम्मीदवार अंबुज मोहंती तीसरे स्थान पर रहे। तमलुक लोकसभा सीट शुभेन्दु अधिकारी के इस्तीफे से खाली हुई थी।

सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने पिछला विधानसभा चुनाव भी जीता। राज्य सरकार में मंत्री शुभेन्दु अधिकारी के भाई दिवेन्दुु अधिकारी लोकसभा के उपचुनाव में तृणमूल की ओर से मैदान में थे। माना जा रहा था कि यह शुभेन्दु अधिकारी के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव है। उन पर भाई को जीत दिलाने का जिम्माथा और वे इस काम में पूरी सपफल रहे। इसके बावजूद एक खास बात और देखने को मिली। लोकसभा क्षेत्र में स्वाभाविक रूप से सीपीएम के दूसरे स्थान पर रहने के बावजूद नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ही आगे रही। इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा दूसरे स्थान पर रही। यहां से भाजपा को कुल 21,187 वोट मिले। वहीं वामो को 13,608 वोट मिले। दूसरी ओर सभी केन्द्रों से नतीजे आने के बाद कांग्रेस का बुरा हाल रहा। मंतेश्वर विधानसभा और तमलुक लोकसभा के उपचुनाव में कांग्रेस चैथे स्थान पर रही।