फिल्म नशेबाज का पोस्टर दून के धौलास में हुआ लॉन्च

Film Nashebaaz Poster launched
फिल्म नशेबाज का पोस्टर लांच करते हुए।

Film Nashebaaz Poster launched

देहरादून। Film Nashebaaz Poster launched उत्तराखंड की खूबसूरत हसीन वादियों को फिल्माने के लिए बॉलीवुड के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, कलाकार पहाड़ों की तरफ रुख करने लगे हैं। रविवार को स्नेपर इंटरटेनमेंट इन्वेस्टर्स फॉरम इंडिया द्वारा बॉलीवुड फिल्म नशेबाज का पोस्टर धौलास में लॉच किया गया।

फिल्म के पोस्टर का लांच विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर व सरकार में दायित्वधारी राजकुमार पुरोहित ने किया। इस फिल्म के निर्माण में खास सहयोग नीरज शर्मा व राजीव देशवाल कर रहे हैं।

5 करोड़ की लागत से बन रही नशेबाज फिल्म में किस तरह से नशे में लिप्त युवा धुए में अपनी जिंदगी को खत्म कर रहे हैं या तो नशा मुक्ति केंद्र में अलग ही संघर्षों से गुजरते हैं और किस तरह से आज नशा छोटी सी उम्र के बच्चों पर पैर पसार रहा है उसका बारीकी से वर्णन अभिनय के तौर पर इस फिल्म में किया गया है।

फिल्म के निर्देशक गैब्रियल वत्स ने जस्टिन रूफर्स और गीत शर्मा को मुख्य भूमिका में उतारा है। इसके अलावा फिल्म में सुनिधी चैहान के शान अरमान मलिक की आवाज में गाने हैं, जिसके बोल लिरिक म्यूजिक संजय घोष, सीमा सैनी ने दिए हैं।

इसके अलावा फिल्म में जानी-मानी बॉलीवुड हस्तियां अनु कपूर, पूनम ढिल्लो, संजय मिश्रा, मनोज बख्शी, गोविंद नामदेव, गीतांजलि शर्मा अभिनय कर रहे हैं।

नशे पर आधारित यह फिल्म उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी, धोलास, ऋषिकेश में फिल्माई जानी है। इस मौके पर सीसीआरो के नेशनल डायरेक्टर प्रदीप डोबरियाल, धौलास ग्राम प्रधान समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़े

स्वास्थ्य एवं शिक्षा हर बालिका का अधिकार : डा. सुजाता
गुरदीप सिंह नागपाल बने मच्छी बाजार व्यापार मंडल के संयोजक
मुख्यमंत्री ने किया राज्य स्तरीय सैन्य धाम का शिलान्यास