कृषि विभाग में बढ़ेंगे फील्ड के पद

Field posts will increase in Agriculture Department
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए।

Field posts will increase in Agriculture Department

देहरादून। Field posts will increase in Agriculture Department कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विधान सभा, सभाकक्ष में बैठक ली। कृषि विभाग से संबन्धित विभागों के एकीकरण के सम्बन्ध में फील्ड के पद बढ़ाने की सहमति प्रदान की गयी।

उनियाल ने कहा कि कृषि और उद्यान से सम्बन्धित प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर 2 अधिकारी कार्य करेंगे। वर्ग 3 के पद को उच्चीकृत करते हुए वर्ग 2 में समाहित कर एक वर्ग बनाया जायेगा।

इसके अतिरिक्त कुमाऊ और गढ़वाल मण्डल में सम्पूर्ण अधिकारों के साथ निदेशक पद बनाये जाने पर सहमति दी गई। चाय बोर्ड, रेशम विभाग, भेषज विभाग एवं जड़ी-बूटी विभाग के निःसंवर्गीय पद को सृजित कर अधिकारी तैनात किये जायेंगे|

माली के पद का नाम उद्यान सहायक होगा। सभी तैनाती कार्मिक विभाग के नियमावली के अनुसार होगी। विभागीय एकीकरण का उद्देश्य शासकीय व्यय को कम करना एवं विभाग को प्रभावी बनाना है।

बैठक में अपर सचिव कृषि को नौथा एग्रोक्लस्टर से सम्बन्धित डीपीआर को कृषि व्यय समिति में स्वीकृत कराने हेतु प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। आराकोट में सेब भण्डारण एवं गदरपुर मण्डी का डीपीआर प्रस्तुत करने को कहा गया।

इस अवसर पर अपर सचिव कृषि राम विलास यादव, अपर सचिव वित्त भूपेश तिवारी, अपर सचिव कार्मिक सुमन बल्दिया, निदेशक कृषि गौरीशंकर, निदेशक हार्टिकल्चर संजय श्रीवास्तव एवं अपर निदेशक हार्टिकल्चर डाॅ. रतन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

जरा इसे भी पढ़ें

दून में दो शव मिलने से सनसनी
अटल आयुष्मान कार्ड निर्माण की औसत प्रगति बढाई जाये
व्यापारियों ने किया वन-वे-ट्रैफिक का विरोध