Fees were waived on the orders of the DM
देहरादून। Fees were waived on the orders of the DM पिता की मौत के बाद आर्थिकी संकट के चलते रिहान की पढाई बाधित होने पर जिलाधिकारी से गुहार लगाने पर जिलाधिकारी ने रिहान की पढाई पुनर्जीवित कर उसको राहत पहुंचायी।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह शहीद भगत सिंह कालोनी निवासी दुखियारी मॉ गजाला जिनके पति की हाल ही में मृत्यु हुई है।
डीएम सविन बंसल से मिल अपनी फरियाद लगाई बच्चे की स्कूल फीस न दे पाने से बेटे रिहान की पढाई बाधित होने की बात कहकर पढाई जारी रखने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी सविन बसंल ने संकटग्रस्त रिहान की पढाई पुनर्जीवित रखने हेतु एसजीआरआर एजुकेशन मिशन से अनुरोध किया जिस पर मिशन द्वारा स्कूल के प्रधानाध्यापक को रिहान की शतप्रतिशत फीस माफी का पत्र जारी कर दिया।
विगत 25 जुलाई को रिहान की मा गजाला ने डीएम से मिलकर अपना दुखड़ा सुनाया रिहान के पिता की हॉल ही मृत्यु हो गई है। परिवार का आर्थिकी का कोई साधन नही है परिवार के भरणपोषण की जिम्मेदारी रिहान पर आ गई है। रिहान को शाम को कैमिस्ट की दुकान पर कार्य कर परिवार और अपनी पढाई का खर्चा उठाता है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसजीआरआर एजुकेशन मिशन को रिहान की फीस माफी का अनुरोध किया।
जिला प्रशासन के इस समय इस प्रकार के बहुत से प्रकरण आ रहे हैं। जिनमें बच्चों की फीस माफी या बुजुर्ग, दिव्यांग, महिलाए विधवा महिला के रोजगार और आर्थिक सहायता से सम्बन्धित प्रकारण आते है जिस पर जिला प्रशासन त्वरित कार्यवाही कर रहा है। बच्चों की शिक्षा, महिलाओं को रोजगार, आर्थिक सहायता, बुजुर्गाे को न्याय के लिए त्वरित कार्यवाही की जा रही है जिससे जिला प्रशासन एवं सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढा।
जरा इसे भी पढ़े
कोई भी बच्चा स्कूल में जमीन पर बैठा न दिखे, चाक वाले ब्लैकबोर्ड भी नहीं चलेंगे : डीएम
‘मुझे मेरे जनपद में एक भी बच्चा भिक्षावृत्ति करता न दिखे’ : डीएम सविन बसंल