रूद्रनाथ मंदिर में चोरी की आशंका, वन प्रभाग की टीम को टूटे मिले कपाट

Fear of theft in Rudranath temple

Fear of theft in Rudranath temple

चमोली। Fear of theft in Rudranath temple रुद्रनाथ क्षेत्र में रेकी पर गई केदारनाथ वन प्रभाग की टीम को चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट टूटे हुए मिले हैं। रुद्रनाथ मंदिर की धर्मशालाओं में भी तोड़फोड़ हुई है। धर्मशालाओं के दरवाजे भी टूटे मिले हैं।

इस तोड़फोड़ के कारण चोरी की आशंका जताई जा रही है। केदारनाथ वन प्रभाग की टीम के अनुसार इस तोड़फोड़ के पीछे चोरी की आशंका है। दरअसल शीतकाल के दौरान इन दिनों रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद थे।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और मंदिर समिति की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। रुद्रनाथ मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित भगवान शिव का एक मन्दिर है, जो कि पंचकेदार में से एक है।

समुद्रतल से 2290 मीटर की ऊंचाई पर स्थित रुद्रनाथ मंदिर भव्य प्राकृतिक छटा से परिपूर्ण है। रुद्रनाथ मंदिर में भगवान शंकर के एकानन यानि मुख की पूजा की जाती है, जबकि संपूर्ण शरीर की पूजा नेपाल की राजधानी काठमांडू के पशुपतिनाथ में की जाती है। रुद्रनाथ मंदिर के सामने से नंदा देवी और त्रिशूल की हिमाच्छादित चोटियां दिखाई देती हैं, जो यहां का आकर्षण बढ़ाती हैं।

जरा इसे भी पढ़े

जंगलों में आग पर काबू पाने के लिए महाराज ने किया ग्रामीणों का आह्वान
कानूनगो रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
यूकेडी की समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय मुद्दों के लिए दिखा आक्रोश