फैशन एक्स क्वीन के ऑडिशन में मॉडलों ने दिखाया जलवा

Fashion X Queen Beauty Competition 2018
फैशन एक्स क्वीन के ऑडिशन में जलवा दिखाती माॅडल।
Fashion X Queen Beauty Competition 2018

देहरादून। इनोविजन ब्रांड मैनेजमेंट की ओर सेे फैशन एक्स क्वीन ब्यूटी प्रतियोगिता 2018 ( Fashion X Queen Beauty Competition 2018 ) के लिए देहरादून के होटल सिटी स्टार में ऑडिशन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में मॉडलों ने हिस्सा लेकर अपना टैलेंट दिखाया। ऑडिशन में निर्णायक मंडल के द्वारा ज्यादातर फिल्मी दुनिया और इंटरटेंनमेंट से संबंधित सवाल पूछे गए।

ऑडिशन के दौरान प्रतिभागियों के डायलॉग बोलने, चलने, बात-चीत करने के अंदाज, डांस करने आदि के टेस्ट लिए गए। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए इस इवेंट के आयोजक इनोविजन ब्रांड मैनेजमेंट के डायरेक्टर हरिन्द्र डोगरा ने बताया कि फैशन एक्स क्वीन के देहरादून ऑडिशन में उन्हें अच्छा रेसपौंस मिला। करीब 50 मॉडलों ने इस ऑडिशन में हिस्सा लिया।

वाकई में यहां की खुबसूरती और टैलेंट लाजवाब है। उन्होंने बताया कि फैशन एक्स क्वीन का अगला ऑडिशन चंडीगढ़ में अगस्त में रखा गया है। उसके बाद दिल्ली में इसका ग्रांड फिनाले होगा। प्रसिद्ध फिल्म मेकर और डायरेक्टर तथा इस ऑडिशन के मुख्य जज विनोद जुत्सी ने कहा कि इस ऑडिशन में सेलेक्ट की गई मॉडलों को फिल्म, फैशन, टेलीविजन और इंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिलेगा।

देहरादून में टैलेंट की कमी नहीं

उन्होंने कहा कि देहरादून में टैलेंट की कमी नहीं है जरूरत है इस टैलेंट को उभारकर उन्हें एक अच्छा प्लेटफॉर्म प्रदान करने की। उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहे तो देहरादून एक फिल्म सिटी के रूप में विकसित हो सकता है। यहां की लोकेशन बहुत खुबसूरत है। विदेशों में शूटिंग की अपेक्षा यहां शूटिंग का खर्चा भी कम पड़ेगा।

फिर यहां कलाकार भी अच्छे-अच्छे हैं। वैसे यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इस दौरान जज के रूप में वेब सिरीज के डायरेक्टर अमित अग्रवाल, राजीव गांधी कैंसर अस्पताल, नई दिल्ली की यूनिट हेड व वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ स्वरूपा मित्रा, एक पीआर कंपनी की हेड प्रिया गुलाटी, अजय बाधवा, पवन रूहन , विनय चानना आदि भी मौजूद थे।

मालूम हो कि फैशन एक्स क्वीन ब्यूटी प्रतियोगिता 2018 के लिए अब तक दिल्ली, गुडगांव और जयपुर में सफलता पूर्वक ऑडिशन हो चुका है। इस शो की खास बात यह है कि किसी भी प्रतियोगी से कोई फीस चार्ज नहीं किया गया है।

जरा इसे भी पढ़ें :