शुगर मिल में किसानों ने मचाया बवाल, कई राउंड फायरिंग

Farmers create ruckus in sugar mill

Farmers create ruckus in sugar mill

रुड़की। Farmers create ruckus in sugar mill मंगलौर में शनिवार को गन्ना तुलाई को लेकर उत्तम शुगर मिल में किसानों के बीच बवाल हो गया। शनिवार सुबह 10.30 बजे गन्ना तुलाई को लेकर ग्राम लिब्बरहेडी एवं ग्राम थितकी के किसानों के मध्य विवाद हो गया। जिसमें ग्राम थितकी के कुछ किसानों द्वारा हवाई फायर किए जाने की बात सामने आई है।

24 दिसंबर को मिल प्रबंधन द्वारा ग्राम लिब्बरहेडी के किसानों को पर्ची काटने के अनुसार गन्ना तुलाई के लिए सुबह 8 बजे से 10 बजे तक का समय दिया गया था। ग्राम थितकी के किसानों को सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 तक का समय दिया गया था।

थितकी के किसानों द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे से ही जबरन ट्रैक्टरों को लिबरहेड़ी के किसानों के ट्रैक्टरों से आगे खड़ा किया गया। जिससे दोनों ग्राम के किसानों के मध्य विवाद हो गया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

पुलिस द्वारा सुदीश पुत्र तेजसिंह निवासी उम्र 45 ग्राम थितकी कोतवाली मंगलौर को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान पर लगभग 200-250 किसान मौजूद थे और तोल बंद थी। किसानों द्वारा मिल प्रबन्धन को मौके पर बुलाए जाने की मांग की गई।

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वाहनों में आग भी लगाई गई। साथ ही कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई। मौके पर रुड़की से लेकर आसपास के थानों का भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

उत्तराखण्ड में किसानों और पुलिस में झड़प, पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश

जरा इसे भी पढ़े

सिंचाई मंत्री ने किया सहसपुर में 16 करोड़ 21 लाख की सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास
उत्तराखण्ड के 8 लाख 27 हजार किसान परिवारों के खातों में दी गई सम्मान निधि
किसानों और पुलिस में झड़प, पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश