महिला 27 आई लेंस लगाकर भूल गईं

Eye Lance

अगर आपकी दृष्टि बहुत अच्छी हो तो हर सुबह अपनी पुतलियों को रोजाना छूने का सुनने में तो कुछ ज्यादा अच्छा नहीं लगता। लेकिन एक महिला को कुछ अजीब करने के लिए बहुत ज्यादा शौक था और वह हर सुबह आई लेंस आंखों में लगाना नहीं भूलती थीं।
जरा इसे भी पढ़ें :  गर्भवती महिला ने करवाया अल्ट्रासाउंड दिखा कुछ ऐसा की आपके भी उड़ जायेंगे होश

लेकिन वे एक बात और सबसे महत्वपूर्ण बात जरूर भूल जातीं थी। वह था संपर्क लेंस को आँखों से निकालना। जी हाँ एक ब्रिटिश महिला ने डॉक्टरों को अपनी इस आदत से हैरान ही कर दिया। 67 वर्षीय रोपल नामक डॉक्टर ने बताया कि हम यह देखकर हैरान रह गए कि सत्रह संपर्क लेंस एक दूसरे के ऊपर चढ़े हुए थे और जब उन्हें उतारा गया तो मालूम हुआ कि उससे अधिक दस लेंस भी मौजूद हैं, यानी 27 आई लेंस इस महिला की आंख में मौजूद थे, और वह लगता था कि उन्हें भूल चुकी थी।
जरा इसे भी पढ़ें :  बच्चों के माता-पिता से तंग आकर खूबसूरत टिचर ने किया ऐसा काम कि हर विद्यार्थी है हैरान

उनके अनुसार यह सब लेंस एक में फंसे थे और हम वास्तव में हैरान रह गए क्योंकि मरीज को उसकी कोई नोटिस ही नहीं लिया हालांकि इससे बहुत ज्यादा खुजली की शिकायत थी। इस मरीजा के आंखों में मोतिया सर्जरी होना था लेकिन इससे पहले डॉक्टरों ने इतने अधिक आई लेंस खोज किए तो आॅपरेशन को स्थगित कर दिया। यह महिला 35 साल से डिस्पोजेबल लेंस का इस्तेमाल कर रही थीं लेकिन कभी डॉक्टरों के पास जाकर आंखों का निरीक्षण नहीं किया, बल्कि वह इस मुद्दे को आंखें के सूखने और बुढ़ापे का परिणाम समझती थीं।
जरा इसे भी पढ़ें :  पुरुष ने बच्चे को दिया जन्म, जानिए कैसे?