लंदन। ब्रिटेन में एक शीर्ष स्कूल में एक लड़की अंग्रेजी पढ़ाती थी और उसके छात्र हमेशा ए ग्रेड में पास होते थे लेकिन फिर भी छात्रों के माता-पिता को इस टिचर से संबंधित शिकायते थे। इस शिक्षक के छात्रों की सफलता और उनके माता-पिता की परेशानी, दोनों की वजह एक ही थी और वह ऐसी वजह थी कि जानकर आप हैरान रह जाएंगे। मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार वह कारण इस टिचर के हुस्न व जमाल था।
26 वर्षीय मारिया वेलकस नामक यह खूबसुरत टिचर लंदन क्षेत्र हाई गेट शीननग स्कूल में पढ़ाती थी और नियमित अपनी सेल्फियाँ सोशल मीडिया पर पोस्ट करती थी जो अक्सर आपत्तिजनक हद तक कम कपड़े में होती थीं जिस पर माता-पिता को आपत्ति थी। माता पिता से तंग आकर मारिया ने स्कूल से इस्तीफा दे दिया है और अगले सप्ताह होने वाले ‘मिस यूनिवर्स’ के मुकाबले में ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रही है।
जरा इसे भी पढ़ें : पुरुष ने बच्चे को दिया जन्म, जानिए कैसे?
मारिया ने डेली मेल से बातचीत करते हुए मुस्कुराते हुए कहा कि कम्पटीशन में मुझे लम्बी एड़ी वाली जूति में चलना होता और मुझे एक ही डर है कि कहीं गिर न जाऊँ। मेरे छात्र हमेशा अच्छे नम्बरों से पास होते थे। मुझे उन पर गर्व है। अपने दीदा जेब मेलबोसात से संबंधित उसने बताया कि मुझे दीदा जेब मेलबोसात का बहुत शौक है। मेरी पास 5 वार्ड रोब हैं जो मेलबोसात से भरी हुई हैं। कई वस्त्र ऐसे हैं जिनके टैग भी अभी तक मैने नहीं उतारे।
जरा इसे भी पढ़ें : शहर के मेयर ने की मगरमच्छ से शादी
जरा इसे भी पढ़ें : 16 साल के प्रेमी ने 71 साल की प्रेमिका से की शादी