अल्मोड़ा । जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज विकासखण्ड हवालबाग के डोबा गाॅव जाकर एक परिवार के 03 दिव्यांग बच्चों से मिलकर उन्हें यथा सम्भव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने गाॅव के कैलाश चन्द्र तिवारी के 03 बच्चे यथा पुत्र नीरज उम्र 17 वर्ष, सौरम्भ 29 एवं पुत्री कंचन 23 वर्ष जो 10 वर्ष की उम्र में पहुॅचने पर दिव्यांग हो गये थे और कमर से नीचे उन्हें लकवा पड़ गया था। जिलाधिकारी ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए एवं उनकी जायज समस्या को ध्यान में रखकर निरीक्षण के दौरान उपस्थित जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि घर के पास ही शौचालय का निर्माण करने एवं मनरेगा के माध्यम से उनके घर तक जाने वाले रास्ते को समतलीयकरण करने के भी निर्देश दिये ताकि उनकी व्हील चेयर आसानी से घर तक पहुॅच सके। जिलाधिकारी ने शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि कैलाश चन्द्र की पुत्री कंचन और सौरभ का प्रवेश 11वीं में मुक्त विश्वविद्यालय में कराये जाने की बात कही और उनकी फीस स्वयं मेरे द्वारा वहन की जायेगी।
उन्होंने सौरभ जो 11वी में पढ़ रहा है उसे देव सस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में प्रवेश दिलाये जाने की बात कही। इस दौरान जिलाधिकारी ने विकंलाग बच्चों के मेडिकल सार्टिफिकेट सहित अन्य अभिलेख भी देखे और कहा कि प्रारम्भिक शिक्षा के बाद तीनो बच्चों के लिए स्वयंसेवी संस्था दिल्ली एवं उदयपुर से वार्ता की जा रही है। इसके बाद उन्हें व्यवसायिक शिक्षा के लिए भी इन स्थानों में भेजा जायेगा। जिलाधिकारी ने आपदा प्रबन्धन अधिकारी को गाॅव में 02-03 स्ट्रेचर रखने के निर्देश दिये ताकि विकंलागों को आने जाने के लिए दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा हर सम्भव सहायता दिलाये जाने का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी योगेश पुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एच0बी0 चन्द्र, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, डा0 अजीत त्रिपाठी, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एस0डी0 पाण्डे आदि उपस्थित थे।