‘एथनिक नाइट डांडिया विद गरबा रास‘ का आयोजन 24 अक्टूबर को

Ethnic Knight Dandiya with Garba Raas
पत्रकार वार्ता के दौरान मीतू बंसल व अन्य।

Ethnic Knight Dandiya with Garba Raas

देहरादून। Ethnic Knight Dandiya with Garba Raas द क्रिएटिव हब डांस इंस्टीट्यूट द्वारा 24 अक्टूबर को हरिद्वार रोड स्थित होटल साॅलिटेअर में ‘एथनिक नाइट डांडिया विद गरबा रास 2020 का आयोजन किया जाएगा।

पिछले नौ वर्षों से द क्रिएटिव हब डांस इंस्टीट्यूट द्वारा लगातार सफलता के साथ ‘डांडिया विद गरबा रास का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी आयोजक व द क्रिएटिव हब डांस इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर मीतू बंसल ने दी।

मीतू ने कहा कि, अनलाॅक 5 में सरकार ने कुछ नए दिशा-निर्देशों के साथ अक्टूबर से दिसंबर तक फेस्टिव सीजन के आयोजनों को मंजूरी दे दी है। कार्यक्रम में मास्क लगाने के साथ दस्ताने, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों के मोबाइल में सरकार द्वारा जारी आरोग्य सेतु ऐप का होना अनिवार्य है। इस साल 10 साल से कम उम्र के बच्चे कार्यक्रम में हिस्सा नही ले सकेंगे।

मीतू बंसल ने यहां आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि, प्रतिभागियों को आॅनलाइन डांडिया व गरबा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, 24 अक्टूबर शाम 7 बजे से कार्यक्रम की शुरूआत दुर्गा पूजा के साथ होगी।

उसके बाद पारिवारिक कार्यक्रम, नृत्य-संगीत की प्रस्तुतियां आदि कार्यक्रम में शामिल रहेंगी। इसके अलावा डांडिया रास, गरबा, डीजे व स्वादिष्ट व्ंयजनों के साथ खूब धमाल और मस्ती होगी।

पारंपरिक परिधानों का ड्रेस कोड रखा गया है

उन्होंने यह भी बताया कि, औरा ऑर्गेनिक से पलक रावत द्वारा तैयार हैंडमेड प्रोडक्ट्स प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप वितरित किए जाएंगे। 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ‘डांडिया विद गरबा रास 2020 के लिए आकर्षक व पारंपरिक परिधानों का ड्रेस कोड रखा गया है।

मीतू ने आगे कहा कि, द क्रिएटिव हब डांस इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित डांडिया एंड गरबा रास में पारिवारिक वातावरण के साथ सुरक्षा व सभ्यता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि क्रिएटिव हब डांस इंस्टीट्यूट का उद्देश्य भारतीय परंपराओं के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को बचाये रखना व लोगों को सभ्याता व संस्कृति के प्रति जागरूक करना है।

नेहरू कलोनी स्थित द क्रिएटिव हब डांस इंस्टीट्यूट द्वारा पिछले नौ वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। प्रेसवार्ता में द क्रिएटिव हब टीम कोऑर्डिनेटर सपना बटोला, जाॅन, कोरियाग्राफर मीनाक्षी सती, आशा नौटियाल व अन्य मेंबर्स उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़े

अवैध शराब का जखीरा बरामद
पल्टन बाजार से हटाया गया अतिक्रमण
पत्थर से दबकर दो मजदूर की मौत, एक घायल