आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

Ensure availability of essential goods and services
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून के डीएम व एसएसपी से अपडेट लेते हुए।

Ensure availability of essential goods and services

देहरादून। Ensure availability of essential goods and services प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लॉकडाऊन की स्थिति पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत लगातार नजर रखे हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने फोन पर जिलाधिकारियों से स्थिति की जानकारी लेते हुए लॉकडाऊन को सख्ती से लागू करने के साथ ही आमजन को जीवन के लिए आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि लोगों को भरोसा दिलाया जाए कि किसी आवश्यक वस्तु की कोई कमी नहीं है। आम जन को घर पर रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सीएम आवास में जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव और डीआईजी अरुण मोहन जोशी से देहरादून के बारे में अपडेटेड जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी सतर्कता से नजर रखें और हर जरूरी कदम उठाया जाए।

जरा इसे भी पढ़ें

मुसीबत में सरकार को याद आ रही आंगनबाड़ी वर्कर
उत्तराखंड विधानसभा : 53 हजार करोड़ रु का बजट बिना चर्चा के पारित
अस्पतालों में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने का अधिकार जिलाधिकारियों को