रजनी रावत व बिलाल बच्चों पर गलत आरोप लगा रहे : ऐनी

Eni kinnar

Eni kinnar

देहरादून। पूर्व राज्य मंत्री किन्नर रजनी रावत व बिलाल के द्वारा किन्नर बच्चों पर गलत आरोप लगाये जा रहे।

इसी के तहत कुछ दिनों पूर्व किन्नर बिलाल सहारनपुर निवासी ने रजनी रावत के खिलाफ शिकायत करते हुए तहरीर दी थी, जिसमें बिलाल ने बताया था कि कैसे रजनी रावत के चेलों द्वारा बिलाल का अपहरण किया गया और यातनायें दी गई। जिसका साक्ष्य यह वीडियो है।

सोमवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में ऐनी किन्नर ( Eni kinnar ) ने बताया कि अब बिलाल ने रजनी रावत की पार्टी में मिलकर समझौता कर लिया है और रजनी रावत के कहने पर ही उसने किन्नर बच्चों पर गलत आरोप लगाये हैं।

किन्नर ऐनी ने कहा कि रजनी रावत पैसों के बल पर अपने गिरोह द्वारा मरवाने की धमकी देती है। बिलाल के द्वारा समझौते पर ऐनी ने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस को भी गुमराह किया जा रहा है। इस अवसर पर शालू किन्नर, गौरी किन्नर, अनन्या किन्नर, सोनिया किन्नर, काजल, दिव्या, मन्नी व अजय पाॅंल आदि उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में विकास की नदियां बहेंगी : भट्ट
“टोपी की दास्तान” को नए रूप में किया प्रस्तुत
सिडकुल कर्मी ने की पत्नी की हत्या