बीजेपी पूरी तरह से चुनावी बजट लेकर आई

Election budget
Election budget

देहरादून। Election budget नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बजट पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। संसद में बजट पेश होने के बाद प्रदेश की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से चुनावी बजट लेकर आई है। उन्होंने कहा कि लोकलुभावन बजट से बीजेपी को सत्ता नहीं मिलेगी सत्ता। उन्होंने बजट को झूठ को पुलिंदा करार दिया।

पूर्व उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे आर्थिक आपातकाल लाने वाला बजट करार दिया है। उन्होंने कहा कि नोट बंदी और जीएसटी लागू होने के बाद आशंका जताई जा रही थी कि देश आर्थिक आपातकाल की तरफ बढ़ रहा है।

देश को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान हो चुका है और इस बजट के बाद ऐसा लगने लगा है कि देश में कभी भी आर्थिक आपातकाल लागू हो सकता है। किशोर उपाध्याय ने कहा कि इस अंतरिम बजट में वित्तीय प्रबन्धन का नितान्त अभाव है। वित्तमंत्री जो भी कह रहे हैं, उसको पूरा करने के लिए पैसा कहाँ से आएगा।

हमारे सारी न्यूजे देखने के लिए नीचे यूट्यूब बटन पर क्लिक करें

जरा यह भी पढ़े