आधे घंटे में दो बार आया भूकंप का झटका , दहला उत्तरकाशी

Seismic wave in Uttarkashi
Seismic wave in Uttarkashi

देहरादून। Seismic wave in Uttarkashi उत्तरकाशी जिले में सुबह 11.26 पर भूकंप का झटका महसूस किया गया है। यही नहीं आधे घंटे के अंदर दोबारा झटका महसूस किया गया। बता दें कि भूकम्प के दृष्टिकोण से उत्तरकाशी जोन 5 श्रेणी में है। बीते महीने भी यहां भूकंप का झटका महसूस किया गया था।

भूकंप के झटकों के बाद क्षेत्र के लोग डरे-सहमें से नजर आये। हालांकि इस भूकंप से किसर प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई। इससे पहले बीती 7 जनवरी को भारत-नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे।

पिथौरागढ़ के धारचूला के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल के बैतड़ी और धारचूला में ही 5 जनवरी की रात भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। गौर हो कि साल की शुरुआत में ही आ रहे भूकंप के झटकों पर वैज्ञानिक चेतावनी दे रहे हैं कि हिमालय क्षेत्र में बड़ा भूकंप आ सकता है।

हमारे सारी न्यूजे देखने के लिए नीचे यूट्यूब बटन पर क्लिक करें

जरा यह भी पढ़े