जम्मू कश्मीर-हिमाचल सीमा के पास आए भूकंप के तेज झटके

Earthquake near Jammu kashmir and Himachal border

Earthquake near Jammu kashmir and Himachal border

नई दिल्ली। Earthquake near Jammu kashmir and Himachal border जम्मू-कश्मीर- हिमाचल प्रदेश (चंबा) सीमा क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके आए हैं।रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई है।

यह भूकंप आज दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर आया है। हिमाचल प्रदेश के चंबा इलाके में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यहां रविवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

वहीं सोमवार को एकबार फिर यहां धरती भूकंप के झटकों से हिल गई। भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर और चंबा के सीमावरता क्षेत्र में पांच किलोमीटर नीचे था।

फिलहाल जानमाल के किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इसके साथ ही पांगी, चंबा व कांगड़ा सहित लाहुल-स्‍पीति जिला में भी झटके महसूस किए गए हैं।

जरा इसे भी पढ़ें

पॉलिटेक्निक द्वितीय वर्ष के छात्र ने खुदकुशी की
जेठमलानी के निधन पर अधिवक्ता व बुद्धिजीवी तबके में शोक
चामोली में बादल फटने से भारी तबाही