धूमधाम से मना ईद-उल-फितर का त्योहार

Eid ki namaz
धूमधाम से मना ईद-उल-फितर का त्योहार ( Eid ki namaz )

देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में ईद-उल-फितर का तैयार धूमधाम से मनाया गया। शनिवार की सुबह देहरादून की मस्जिदों में ईद की नमाज अता की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। सोशल मीडिया और फोन पर भी ईद-उल-फितर की बधाइयों का सिलसिला जारी रहा।

लोगों ने गिले-शिकवे भूल कर ईद मनाई। अन्य समुदायों के लोगों ने भी मुस्लिमों को ईद-उल-फितर की बधाई दी।  इस मौके पर पंरमपरागत खीर व अन्य पकवानों को बनाया गया। दिनभर एक-दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी था। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग अपने रिश्तेदारों के यहां भी ईद की बधाई देने गए। वहीं शुक्रवार को ईद के चांद का दीदार होते ही मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो गया।

चांद दिखने का एलान होते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। चकराता रोड स्थित ईदगाह में ईद की नमाज सुबह नौ बजे अता की गई। नमाजियों ने इस मौके पर मुल्क की खुशहाली के लिए दुआ मांगी। शहर मुफ्ती ने लोगों से ईद-उल-फितर का त्यौहार शांति पूर्वक मनाने की अपील की थी। नमाज के समय पुलिस ने शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी।

जरा इसे भी पढ़ें :